Follow Us:

सावधान! आज भी हो सकती है भारी बारिश, इन जिलों के लोग हो जाएं अलर्ट

समाचार फर्स्ट डेस्क |

प्रदेश में पिछले तीन दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग शिमला की मानें तो अगले 24 घंटो तक बारिश से निजात नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम की वजह से वे नदी नालों के नजदीक न जाएं और ऐसे स्थानों से अपना बचाव करें जहां भू-स्खलन हो रहा हो। उन्होंने खराब मौसम के दौरान लोगों से यात्रा न करने की अपील भी की है।

बता दें कि प्रदेश के 6  जिलों के स्कूल आज भी बंद हैं। प्रदेश के कई जिले पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। पहाड़ी इलाकों सहित मैदानी क्षेत्रों में भी बादल जमकर बरस रहे हैं। जिले की कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। शिमला, सोलन, मंडी, सिरमौर, कांगड़ा, कुल्लू में अगले 24 घंटो में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई हैं।