Himachal snowfall forecast 2025: हिमाचल प्रदेश में नए साल पर भारी बर्फबारी की संभावना है, जिससे टूरिस्ट्स के लिए यह समय और भी खास हो जाएगा। मौसम विभाग (IMD) ने 27 दिसंबर की रात से लेकर 29 दिसंबर तक हिमाचल के सात जिलों में अच्छी बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। इसमें चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, मंडी और शिमला शामिल हैं। बर्फबारी के बाद 30 और 31 दिसंबर को मौसम साफ रहेगा, जिससे प्रशासन को सड़कों को खोलने का समय मिल सकेगा।
वर्तमान में शिमला के पास छराबड़ा, कुफरी और नारकंडा में टूरिस्ट बर्फ का आनंद ले रहे हैं। कुल्लू जिले के सोलंग नाला और अंजनी महादेव में भी आधा फीट बर्फ गिरी है, जहां पैराग्लाइडिंग और रोपवे का आनंद लिया जा सकता है। लाहौल-स्पीति की अटल टनल, कोकसर और सिस्सू जैसे स्थान बर्फ से ढके हैं, हालांकि अटल टनल को हाल ही में पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था, लेकिन इसके जल्द ही खुलने की संभावना है।
शिमला और मनाली जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर बढ़ती भीड़ से ट्रैफिक जाम की समस्या हो रही है। टूरिस्ट्स को सलाह दी जाती है कि गंतव्य पर समय पर पहुंचने के लिए एक घंटे पहले निकलें।