-
हिमाचल प्रदेश में 21 जनवरी से फिर बर्फबारी का अनुमान, 23 जनवरी को भारी हिमपात की चेतावनी।
-
2 दिन के लिए 4 जिलों में कोहरे का अलर्ट, विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को परेशानी।
-
शिमला के मुकाबले मैदानी इलाकों में ज्यादा ठंड, न्यूनतम तापमान में गिरावट।
हिमाचल प्रदेश में 21 जनवरी से वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) एक बार फिर एक्टिव हो रहा है, जिससे अगले तीन दिनों तक प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी और बारिश होने का पूर्वानुमान है। विशेष रूप से 23 जनवरी को भारी बर्फबारी के लिए अलर्ट जारी किया गया है। बीते कल धूप खिलने के बाद आज प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छा गए हैं, और ऊंचे इलाकों में हल्के हिमपात की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, किन्नौर, कुल्लू, चंबा, कांगड़ा, लाहौल स्पीति, मंडी और शिमला जिलों की ऊंची चोटियों पर अगले 72 घंटों तक हल्की बर्फबारी हो सकती है। हालांकि, इन जिलों के निचले इलाकों और मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहने का अनुमान है।
इस बीच, प्रदेश के मैदानी इलाकों ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर और मंडी में 21 और 22 जनवरी को घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में सुबह के वक्त विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कोहरे के कारण मैदानी इलाकों में ठंड में इजाफा हुआ है और यहां के तापमान शिमला से भी कम हो गए हैं। शिमला का न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जबकि सुंदरनगर का तापमान 1.7 डिग्री, ऊना का 1.4 डिग्री, पालमपुर का 1 डिग्री और हमीरपुर का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक गिर गया है।



