हिमाचल

हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी से अटल टनल समेत कई क्षेत्र बंद, लाहौल-स्पीति का संपर्क राजधानी से कटा

हिमाचल प्रदेश की धरती एक बार फिर बर्फबारी से सफेद हो चुकी है। लंबे इंतजार के बाद बीते चार दिनों से हो रही भारी बर्फबारी ने प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ा दिया है। ताजा बर्फबारी के कारण अटल टनल रोहतांग को आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। बीते 24 घंटों में रोहतांग के नॉर्थ और साउथ पोल पर तीन फुट से अधिक बर्फ जमा हो गई है।

लाहौल-स्पीति जिले में भी भारी बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हुआ है। सिस्सू और कोकसर में दो-दो फुट बर्फ जमी है, जबकि दारचा और जिस्पा में एक फुट तक बर्फबारी हुई है। केलांग में करीब आठ इंच बर्फ गिरी है, जिससे जिले का संपर्क शिमला से कट गया है। इसी तरह किन्नौर के छुतकुल में भी जमकर बर्फबारी हुई है, जिससे सड़कों और घरों पर बर्फ की मोटी परत जम गई है। चंबा के खज्जियार , भरमौर  और डलहौली समेत साच पास में भारी बर्फ गिरने की सूचना है।

राजधानी शिमला के नारकंडा में भी बीते चार दिनों से रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है, जिससे पर्यटन स्थलों का सौंदर्य बढ़ गया है। बर्फबारी के बाद टूरिस्टों का हिमाचल में आना बढ़ गया है। महज चार दिनों में शिमला और कुल्लू जिलों में लगभग सवा तीन लाख पर्यटक पहुंच चुके हैं। बर्फबारी ने न केवल टूरिस्टों बल्कि किसानों और बागवानों के चेहरों पर भी मुस्कान ला दी है।

सरकार ने खराब मौसम और भारी बर्फबारी के अलर्ट को देखते हुए आज और कल टूरिस्टों को ऊंचे इलाकों में न जाने की सलाह दी है। ऐसे क्षेत्रों में जाने से वाहन समेत फंसने का खतरा है। हालांकि, इस बर्फबारी ने हिमाचल के पर्यटन कारोबार को नई ऊर्जा दी है, जिससे नए साल का स्वागत करने के लिए पर्यटक उत्साहित नजर आ रहे हैं।

 

राष्ट्रीय राजमार्ग 503 बाधित


मुबारिकपुर से रानीताल राष्ट्रीय राजमार्ग 503 पर एक आम का पेड़ के गिरने से बाधित हो गया है। करीब एक घंटे से राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद है। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी लाइनें लग गई हैं। अभी तक मौके पर प्रशासन या एनएच के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं। क्षेत्र में देर रात से जारी भारी बारिश के कारण आम का पेड़ सुबह करीब साढ़े 11 बजे के आसपास सड़क के बीचों बीच गिर गया। सड़क बाधित होने के कारण वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई हैं।

सोलन जिले में सड़क पर धुंध, विजिबिलिटी भी हुई जीरो


सोलन जिले के निचले क्षेत्रों में धुंध का असर देखने को मिल रहा है। हालत यह है कि सोलन से परवाणू तक सड़क पर अधिक धुंध है। इस कारण सड़क पर विजिबिलिटी भी जीरो है। वाहन चालकों को ऐसे में काफी दिक्कतें आ रही है। वहीं, वाहन चालक सुरक्षा को लेकर फॉग लाइट और इंडिगेटर का सहारा लेकर चल रहे है। दूसरी ओर, सुबह से ही जिलेभर में मौसम खराब है। ठंड काफी अधिक हो गई है। रुक-रुक कर बारिश का क्रम भी जारी है।


आवासीय आयुक्त पांगी ने ट्रक-माउंटेड स्नो ब्लोअर मशीन को दिखाई हरी झंडी


आवासीय आयुक्त पांगी रमन घरसंगी ने शनिवार को लोक निर्माण विभाग द्वारा 2 करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से खरीदी गई ट्रक-माउंटेड स्नो ब्लोअर मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह अत्याधुनिक मशीन पांगी घाटी में सर्दियों के दौरान भारी हिमपात के कारण अवरुद्ध सड़कों को तेजी से खोलने में सहायक होगी। आवासीय आयुक्त ने बताया कि अब तक सड़कों से बर्फ हटाने के लिए जेसीबी मशीन का उपयोग किया जाता था, जिससे अधिक समय लगता था।

नई स्नो ब्लोअर मशीन की सहायता से बर्फ हटाने का कार्य तेजी से होगा और घाटी की सड़कों को जल्द बहाल किया जा सकेगा। इस पहल से न केवल सड़कों की व्यवस्था सुदृढ़ होगी, बल्कि लोगों की आवाजाही और आपातकालीन सेवाएं भी बेहतर तरीके से संचालित हो सकेंगी। यह मशीन घाटी की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में बर्फ हटाने का एक महत्वपूर्ण साधन साबित होगी और स्थानीय निवासियों को राहत प्रदान करेगी। इस दौरान तहसीलदार पांगी शांता कुमार, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग रवि शर्मा, नायब तहसीलदार पांगी सीता राम व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Akhilesh Mahajan

Recent Posts

कांगड़ा में अग्निकांड: मकान में जिंदा जला 31 वर्षीय युवक

Kangra fire tragedy:  जिला कांगड़ा की बड़घवार पंचायत के वार्ड नंबर पांच में शुक्रवार रात…

13 hours ago

ईडी रिश्वत मामला: सीबीआई ने तीन अधिकारियों पर दर्ज की एफआईआर

Himachal ED Corruption: हिमाचल प्रदेश से जुड़े अढ़ाई करोड़ रुपए की रिश्वत मामले में प्रवर्तन…

16 hours ago

हमीरपुर में 60 साल पुराना शिव मंदिर अतिक्रमण के तहत गिराया, ग्रामीणों में आक्रोश

Shiv Temple Hamirpur: हमीरपुर जिले के सुजानपुर से थुरल हाईवे पर स्थित कुठेड़ा (उबक) क्षेत्र…

16 hours ago

इल्मा अफ़रोज़ की तैनाती पर हाई कोर्ट सख्त, गृह सचिव और डीजीपी से जवाब तलब

Himachal High Court on Ilma Afroz: हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने IPS अधिकारी इल्मा अफ़रोज़…

16 hours ago

विंटर कार्निवल में स्टालों में घुसा बारिश का पानी, नाराज संचालकों ने की पैसे वापसी की मांग

Shimla Ridge Winter Carnival Stalls: शिमला के रिज मैदान पर चल रहे विंटर कार्निवल के…

16 hours ago

अंजना ठाकुर न्याय संघर्ष समिति का गठन, नारी शक्ति के लिए उठेगी आवाज

Justice for Anjana Thakur: सराज क्षेत्र की नर्सिंग छात्रा अंजना ठाकुर की संदिग्ध परिस्थितियों में…

16 hours ago