Follow Us:

चंडीगढ़-मनाली NH-205 पर जाम हुआ आम, लोगों का सड़क पर चलना हुआ मुश्किल

सुनिल ठाकुर, बिलासपुर |

पर्यटन सीजन के जोर पकड़ते ही नेशनल हाईवे 205 चंडीगढ़-मनाली पर जाम जाम की समस्या भी आम हो गई। लोगों का सड़क पर चलना तक मुश्किल हो गया है। जी हां इस नेशनल हाईवे पर किरतपुर साहिब से लेकर कैंची मोड़ तक सड़क कम और गड्ढे जायदा नजर आते हैं।गड्ढे भी इतने बड़े-बड़े हैं कि गाड़ी संभल कर चलानी पड़ती हैं। एक तरफ जहां टैफिक की भरमार दूसरी तरफ खस्ताहाल सड़क यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए जी का जंजाल बनती जा रही हैं। पंजाब से हिमाचल की जिला बिलासपुर की सीमा में प्रवेश करते ही पर्यटकों का स्वागत बड़े बड़े गड्ढों से होता हैं।

वहीं, कुल्लू मनाली की हसीन वादियों में बर्फ का नजारा लेने आने वाले पर्यटक और धार्मिक स्थल मणिकर्ण साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ये राष्ट्रीय राजमार्ग परेशानी का सबब बन गया हैं। यहां पर रोजाना 3 से4 घंटे का जाम लग रहा।

वहीं, किसानों और स्थानीय लोगों ने सरकार को चेताया है कि अगर एक हफ्ते के अंदर सड़क का काम शुरू नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।