सरहद पर भारत-पाक के बीच जारी तनाव को देखते हुए पंजाब और हिमाचल की सीमा पर स्थित भाखड़ा बांध परियोजना पर किसी भी खतरे की आशंका को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सरकार ने हाईअलर्ट जारी किया है। बिलासपुर के पुलिस प्रमुख अशोक कुमार ने इन दोनों ही महत्वपूर्ण डेमो की सुरक्षा का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
यहां पर अब भाखड़ा डैम और कोलडैम की रात की सुरक्षा गश्त को भी बढ़ाया गया अतिरिक्त सुरक्षा जवानों की तैनाती की जा रही है और सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से कंट्रोल रूम से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
हिमाचल सरकार की ओर से भाखड़ा बांध परिसर में तैनात गुप्तचर विभाग के एडिशनल एसपी शमशेर सिंह ने हिमाचल और पंजाब सीमा पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है रात के समय वाहनों की चेकिंग की जा रही है और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस पूरी तरह से सतर्क नजर आ रही है।