Follow Us:

बर्फवारी के चलते शिकारी देवी में अलर्ट जारी

पी. चंद, शिमला |

मंडी के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फवारी के चलते शिकारी देवी में अलर्ट जारी कर दिया गया है। शिकारी देवी वाइल्ड लाइफ एरिया में वाहनो को ले जाने पर भी प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा भी पैदल ट्रैकिंग पर जाने पर भी प्रशासन ने हिदायत जारी की है।

क्षेत्र में कभी भी सीजन की पहली बर्फबारी हो सकती है। ऐसे में प्रशासन ने एतिहात्तन यह अलर्ट जारी किया है। आपात स्थितियों के लिए प्रशासन ने यहां पर हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं। उपमंडल जंजैहली के एसडीएम अश्वनी कुमार ने कहा कि प्रशासन ने यहां पर आपात स्थितियों के लिए हेल्पलाइन नंबर 1070, 1077, 01907-256666, 01907-256740 जारी किए हैं।

शिकारी देवी मंदिर परिसर में बर्फबारी के दौरान कोई भी कर्मचारी अथवा पुजारी कार्यरत नहीं रहते हैं और न ही यहां पर नजदीक कोई बस्ती है। जिस कारण यहां पर जोखिम बना रहता है। भारी बर्फबारी के दौरान यहां पर क्षेत्र पूरी तरह से सुविधाओं से वंचित रहता है। उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया है कि इस मौसम में मंदिर परिसर में न जाएं। ट्