भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी में हाई स्पीड माइक्रो चिप तैयार की जाएगी। इसके लिए आईआईटी मंडी में 50 करोड़ की लागत से अत्यधुनिक सेंटर फॉर डिजाइन एंड फैब्रिकेशन ऑफ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज तैयार किया गया है, जिसने बुधवार से काम भी शुरू कर दिया। बेहद छोटे आकार वाली हाई स्पीड चिप का उत्पादन शुरू होते ही यह चिप तैयार करने वाला भारत एशिया का पहला देश बन जाएगा।
इस चिप के निर्माण के लिए मशीनरी जापान, अमरीका और यूरोप से ही लाई गई है। चिप निर्माण के लिए कंपनी के साथ तीन साल का करार हुआ है। भारत सहित एशिया में अभी तक ऐसी चिप बनाने की सुविधा नहीं है।
इस बारे में जानकारी देते हुए आईआईटी मंडी के निदेशक टीमोथी गोंजालविस और कंप्यूटरिंग एंड उलेक्ट्रॉनिक के सहायक प्रो. सतिंद्र शर्मा ने बताया कि आईआईटी मंडी में तैयार होने वाली इस चिप का कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल सहित डिफेंस के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आईआईटी मंडी में इलेक्ट्रॉनिक एवं बायोमेडिकल डिवाइसेज़ के नैनो/ माइक्रो 2डी एवं 3डी फैब्रिकेशन एवं निर्माण और उपयोग पर अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का भी आयोजन किया जा रहा है।