Follow Us:

स्कूल में जातिगत भेदभाव मामले पर HC का अधिकारियों को नोटिस, सरकार से मांगा जवाब

राजेंद्र |

मंडी के स्कूल में बच्चों के साथ जातिगत भेदभाव पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया। हाईकोर्ट ने तुरंत इस मामले में सरकार से जवाब मांगा है। मुख्य न्यायाधीश एल नारायण स्वामी और न्यायाधीश धर्म चंद चौधरी की खंडपीठ ने मामले पर सुनवाई करते हुए मुख्य सचिव सहित डीसी मंडी और बाकी अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। इन सभी को 4 सप्ताह के भीतर मामले पर स्टेटस रिपोर्ट तलब करनी होगी।

याद रहे कि मंडी के गोहर में ये स्कूल है औऱ यहां बच्चों की अभिभावकों ने SDM और ASP को श़िकायत सौंपी थी। शिकायत में कहा गया है कि 9 सितंबर को स्कूल में हो रहे टूर्नामेंट के दौरान वहां कार्यरत कर्मचारियों ने उनके बच्चों के साथ जातिगत भेदभाव किया। बच्चों को कहा गया कि वह न तो किसी को पानी बांटेंगे और न ही साथ बैठकर खाना खाएंगे। इसके साथ ही प्रधानाचार्य पर आरोप है कि उन्होंने मामले की गंभीरता को नहीं समझा और इसे दबाने का प्रयास किया तथा बच्चों पर दबाव बनाया कि इस बात को घर पर न बताएं।