Follow Us:

ऊना-नंगल रोड पर पंजाबी युवक-युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा

रविंद्र, ऊना |

ऊना में यातायात नियमों की अवहेलना करने पर जब ऊना पुलिस ने बुलेट बाइक पर सवार एक युवक-युवती का चालान काटा तो, वह दोनों पुलिस से उलझ पड़े। यहां तक की ऊना-चंडीगढ़ रोड़ पर दोनों ने हाईवोल्टेज ड्रामा रच डाला। हद तो तब हो गई जब युवती ने अपने आप को डीएसपी बेटी बता दिया और अपने मामा को एमएलए।

दरअसल हुआ यूं की ऊना पुलिस ने बुलेट पर पटाखा फोडऩे और मॉडिफाई सैलेंसर के खिलाफ विशेष अभियान छेड़ा हुआ है। इसके लिए पुलिस जगह-जगह पर वाहनों की चैकिंग कर रही है। जबकि पुलिस इस अभियान के तहत सिविल ड्रेस में भी वाहनों की जांच कर रही है। चालान भी काट रही है। आम तौर पर ऊना में बुलेट पर सवार युवकों द्वारा पटाखे फोडऩे की शिकायतें आ रही थी, जिस पर पुलिस ने यह विशेष अभियान शुरू किया है।

हाल ही में पुलिस ने इस पर बिगड़ैल वाहन चालकों के चालान भी काटे हैं। जब शुक्रवार को ऊना पुलिस ने अंब-नंगल रोड पर पीरनिगाह मोड़ के समीप एक बुलेट बाइक सवारों को जांच के लिए रोका तो उनके पास बुलेट पर मॉडिफाई सैलेंसर था। जबकि बाइक सवार युवक के पास न तो हेलमेट था न ही अन्य दस्तावेज थे। जिस पर पुलिस ने उक्त बाईक सवार का चालान काटना शुरू कर दिया। इतने में बाइक के पीछे बैठी युवती ने पुलिस के उपर अपनी उंची पहुंच होने का रौब झाडऩा शुरू कर दिया। युवती कभी अपने आप को पंजाब में तैनात डीएसपी की बेटी तो कभी एमएलए की भांजी होने का दावा कर रही थी। देखते ही देखते लोगों की भीड़ भी वहां पर उमडऩी शुरू हो गई। पुलिस पर युवती इस तरह रौब झाड़ रही थी कि मानों वह कोई आलाधिकारी हो।

युवती की हरकतों को देखते हुए पुलिस कर्मियों ने वीडियोग्राफी भी करनी शुरू कर दी। जिस पर युवती आग बबूला हो गई। मामला गर्माता देख महिला पुलिस थाना से महिला पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंची लेकिन युवती अपनी हरकतों से बाज न आई। पुलिस दोनों को पुलिस चौकी ले गई है। जहां पर दोनों से पूछताछ कर रही है। बाइक से संबधित दस्तावेज भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिए हैं। वहीं युवती की माने तो पुलिस ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया है। उधर, एएसपी विनोद धीमान ने कहा कि पुलिस मामले की जांच की जा रही है।