हिमाचल के प्राइवेट अस्पतालों में अब हिम केयर कार्ड मान्य नहीं होंगे। 8 माह से ज्यादा समय से सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों का करोड़ों का भुगतान नहीं किया है। यह बात प्राइवेट हॉस्पिटल एसोसिएशन हिमाचल के प्रधान डॉक्टर रितेश सोनी ने कहीं।
उन्होंने कहा कि अभी तक प्राइवेट अस्पतालों के लंबित बिलों की अदायगी नहीं की गई है। इससे प्राइवेट अस्पतालों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने प्राइवेट हेल्थ इंस्टिट्यूट का बकाया नहीं चुकाया तो फरवरी के पहले हफ्ते में इसे बंद कर दिया जाएगा और उसके बाद भी अगर सरकार फिर भी नही मानी तो अनिशिचितकाल तक इसका बहिष्कार किया जाएगा।