➤ ‘हिम चंडीगढ़’ बसाने की प्रक्रिया 30 दिन में पूरी करने के निर्देश, 3400 बीघा भूमि HIMUDA को ट्रांसफर
➤ शिमला से अनाज मंडी, टिंबर मार्केट लक्कड़ बाजार और मैकेनिकल वर्कशॉप्स बाहर शिफ्ट करने का निर्णय
➤ पार्किंग विवादों पर कानूनी सलाह, डिकंजेशन के लिए ठोस रोडमैप
सचिवालय में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में कैबिनेट सब कमेटी की चार बैठकों में शिमला और बद्दी-बरोटीवाला क्षेत्र की भीड़भाड़ कम करने तथा नए शहर ‘हिम चंडीगढ़’ को बसाने की प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए कि ‘हिम चंडीगढ़’ परियोजना की सभी औपचारिकताएं 30 दिन के भीतर पूरी की जाएं, ताकि कार्य शीघ्र शुरू हो सके। इस परियोजना के लिए 3400 बीघा भूमि HIMUDA को ट्रांसफर की जा चुकी है।
शिमला शहर के डिकंजेशन के लिए सब कमेटी ने महत्वपूर्ण फैसले लिए। अनाज मंडी के 12 बड़े आढ़तियों, टिंबर मार्केट लक्कड़ बाजार और मैकेनिकल वर्कशॉप्स को शहर से बाहर स्थानांतरित करने का निर्णय हुआ। साथ ही सब्जी मंडी के करीब 200 दुकानदारों को नए भवन में शिफ्ट करने की योजना पर सहमति बनी। उपायुक्त शिमला द्वारा इसके लिए स्थान चिह्नित किया गया है, जिसका संबंधित अधिकारी निरीक्षण कर अंतिम निर्णय लेंगे।
बैठक में शहर की पार्किंग व्यवस्था पर भी चर्चा हुई। टूटीकंडी, संजौली और लिफ्ट पार्किंग से जुड़े PPP मोड के विवादों पर कानूनी सलाह लेकर समाधान निकालने के निर्देश दिए गए, क्योंकि मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
बैठक में मंत्री विक्रमादित्य सिंह, राजेश धर्माणी, रोहित ठाकुर मौजूद रहे। नगर निगम शिमला के पूर्व उप महापौर टिकेंद्र पंवर के सुझाव भी लिए गए।



