Follow Us:

सरकारी भवनों में बिकेंगे हिम ईरा के उत्पाद, सशक्त होंगी महिलाएं: सुक्‍खू

|

  • हिम ईरा के उत्पाद अब सरकारी भवनों में बिकेंगे।
  • महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के प्रयास।
  • मुख्यमंत्री सुक्खू ने ई-कॉमर्स वेबसाइट का शुभारंभ किया और 7 फूड वैन को रवाना किया।

Him Era products in government buildings: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिम ईरा के उत्पादों को सरकारी भवनों में प्रदर्शित और बेचे जाने की घोषणा की है। यह कदम हिम ईरा को महिला सशक्तिकरण का आदर्श बनाते हुए, इसे और मजबूत बनाने की दिशा में उठाया गया है। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा ग्रामीण विकास विभाग द्वारा विकसित ई-कॉमर्स वेबसाइट के शुभारंभ और 7 फूड वैन को हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम के दौरान की।

कार्यक्रम में नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, सचिव राजेश शर्मा, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के निदेशक राघव शर्मा और एनआरएलएम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवम प्रताप सिंह मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वेबसाइट के माध्यम से 44,000 स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 3.5 लाख ग्रामीण महिलाओं के उत्पादों को प्रोत्साहन दिया जाएगा। इस पहल से ग्रामीण महिलाओं के उत्पादों को वैश्विक मंच मिलेगा और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के लिए स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार ने पुलिस कांस्टेबल पदों में 30% आरक्षण और लड़कियों की विवाह योग्य आयु बढ़ाने जैसे कदम उठाए हैं। वहीं, पिछली सरकार द्वारा सुविधा संपन्न लोगों को लाभ पहुंचाने की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार गरीब वर्ग को 300 यूनिट मुफ्त बिजली और गृह निर्माण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि हिम ईरा ई-कॉमर्स प्लेटफार्म महिला उद्यमियों के लिए नए आय स्रोत विकसित करने में सहायक होगा। शिमला में लिफ्ट के पास राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को भूमि आबंटित की गई है, जहां सभी जिलों के उत्पादों की बिक्री के लिए दुकानें स्थापित की जाएंगी। साथ ही, स्वयं सहायता समूहों को 70 फूड वैन उपलब्ध कराने की योजना भी बनाई जा रही है।