हिमाचल में रविवार से मौसम बदलने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 23 से 25 जून तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई है। 24 जून को अधिकांश क्षेत्रों में बारिश के साथ अंधड़ और ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की गई है।
27 जून तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से प्रदेश के मौसम में बदलाव आने की संभावना है। जुलाई के पहले सप्ताह में मानसून के हिमाचल पहुंचने के आसार जताए गए हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह के मुताबिक जुलाई की दो या तीन तारीख को प्री मानसून की बारिश शुरू होगी। पांच से छह जुलाई तक मानसून हिमाचल पहुंच सकता है।