Follow Us:

शिमला में बारिश की चेतावनी के बीच झमाझम बरसे बादल, मस्ती में झूमे पर्यटक

पी. चंद, शिमला |

भारी बारिश की चेतावनी के बीच शिमला में मंगलवार को झमाझम बादल बरसे। मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में ज्यादा बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। अलर्ट को लेकर लोगों को यह चेतावनी दी गई है कि वे नदी या ज्यादा पानी वाले स्थानों पर न जाए। इसके अलावा पहाड़ी वाले क्षेत्रों में बारिश के दौरान न जाए।

मंगलवार को शिमला में सुबह से बारिश हो रही है। दोपहर के बाद कुछ समय के लिए जब बारिश रूकी तो आसमान बादलों से भरा हुआ था और ठंडी हवा चल रही थी। बारिश से तापमान में भी 4 से 5 डिग्री की कमी आई है। शिमला के उंचे स्थानों से जब पहाड़ी की ओर लोग निहार रहे थे तो बादलों का गुब्बार उड़ता हुआ दिख रहा था।  मौसम विभाग की ओर से अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश होने की संभावना है।