हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अनुबंध पर तैनात 1255 टीजीटी शिक्षकों को नियमितीकरण का तोहफा मिला है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना के मुताबिक प्रदेश सरकार ने 30 सितंबर, 2021 तक दो वर्ष का अनुबंध सेवाकाल पूरा करने वाले कर्मचारियों को नियमित करने का फैसला लिया था। इसी कड़ी में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से शुक्रवार को टीजीटी के नियमितीकरण आदेश जारी किए गए हैं।
टीजीटी शिक्षकों को लंबे समय से सरकार के इस आदेश का इंतजार था। लेकिन प्रदेश के तीन जिलों सिरमौर, किन्नौर और लाहौल-स्पीति के शिक्षकों का डाटा विभाग के पास नहीं पहुंच पाया था जिस कारण से इस प्रक्रिया में देरी हुई है।
बता दें कि प्रदेश सरकार ने हाल ही में अनुबंध काल को तीन साल से घटाकर 2 साल करने का फैसला लिया था। सरकार के इस फैसले के बाद 2 साल का अनुबंध काल पूरा करने वाले 1255 टीजीटी शिक्षकों को नियमितीकरण का तौहफा मिला है।