आप प्रवक्ता शर्मा ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी राज में महंगाई बढ़ी और लगभग 40 प्रतिशत जनता ने कहा कि बढ़ती महंगाई का उनके जीवन की गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. मोदी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सब्जियों की कीमतों में तेज वृद्धि के बाद से पहले से ही निशाने पर बना हुआ है. खासकर रोजमर्रा की चीजों की बढ़ती कीमतों ने देश भर के घरों का गणित खराब कर दिया है.
वही, उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार का एक ही उद्देश्य है जीएसटी बढ़ाओ और और मंहगाई बढ़ाओ. जबकि आम आदमी पार्टी के पास गरीबी और बेरोजगारी दूर करने की एक एसी छड़ी है जो महंगाई को दूर कर सकती है. सुषमा शर्मा ने कहा कि खाद्य पदार्थो के दाम आसमान छू रहे हैं. सिलेंडर के दाम मंहगे होने से गरीब गैस सिलेंडर का प्रयोग करने में नाकाम साबित हो रहे हैं. मोदी सरकार मंहगाई पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है.