Follow Us:

हिमाचल एयर स्क्वाड्रन NCC कैडेट पंजाब के पटियाला एयर बेस में ले रहे प्रशिक्षण

desk |

हिमाचल प्रदेश एयर स्क्वाड्रन एनसीसी के कैडेट पंजाब के पटियाला एयर बेस में माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट (विमान) को उड़ाने का प्रशिक्षण ले रहे।

प्रदेश एयर स्क्वाड्रन एनसीसी के फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन ने जानकारी देते हुए कहा- हिमाचल प्रदेश एयर स्क्वाड्रन एनसीसी कुल्लू के कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन एस के शर्मा एनसीसी एयर विंग मंडी व कुल्लू के कैडेटों को पंजाब के पटियाला में माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट में उड़ान भरने का प्रशिक्षिन दे रहे।

फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन के नेतृत्व में एनसीसी वायु सेना विंग मंडी व कुल्लू के कैडेटों ने पंजाब के पटियाला में माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट को उड़ाने के प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे हैं।
फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन ने जानकारी देते हुए कहा- एनसीसी वायु सेना विंग के प्रत्येक कैडेट को एनसीसी “सी प्रमाण पत्र” की पात्रता के लिए माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट को उड़ाने का प्रशिक्षण अनिवार्य है।

कैडेट कॉकपिट वातावरण के आवश्यक अनुभव के साथ विमान मे उड़ाते भरते हैं। माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट में उड़ान भरने का प्रशिक्षण कैडेटों में रोमांच, साहस व भारतीय वायुसेना को ज्वाइन करने का जज्बा प्रदान करता है।

एनसीसी सी प्रमाण पत्र धारकों को इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून, ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई व अन्य सैन्य अकादमियों में बतौर अधिकारी प्रशिक्षण के लिए प्रत्येक वर्ष पद आरक्षित किए जाते हैं।

भारतीय सशस्त्र बलों में बतौर कमीशंड अधिकारी, जूनियर कमीशंड ऑफीसर व जवान भर्ती हेतु एनसीसी प्रमाण पत्र धारकों को विशेष रियायतें दी जाती हैं। एनसीसी प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं में चरित्र, साहस, मैत्री, अनुशासन, पंथनिरपेक्षता का दृष्टिकोण, क्रीडा कौशल के प्रति उत्साह तथा निस्वार्थ सेवा का आदर्श जैसे गुणों का विकास करना है । ताकि कैडेट भारत का हित करने वाले देशभक्त नागरिक बन सकें।

एनसीसी का प्रशिक्षण, सशस्त्र सेना तथा जीवन के हर क्षेत्र में नेतृत्व देने व देश सेवा के लिए सदा तत्पर रहने वाले युवकों में एक संगठित प्रशिक्षित और प्रेरित जन शक्ति का संचार करता है।
एनसीसी एकता व अनुशासन के आदर्श वाक्य पर कार्य करती है।

एनसीसी वायु सेना विंग मंडी के कैडेट सोनिया व कैडेट आकांक्षा , एनसीसी एयर विंग कुल्लू की कैडेट सार्जेंट रेणुका व कैडेट सार्जेंट तनवी ने फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन के नेतृत्व में पटियाला में माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट को उड़ाने के प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया।

हिमाचल प्रदेश के कैडेट अनुराग ठाकुर, कैडेट अभिनव गुप्ता, कैडेट गौरव ठाकुर, कैडट गुलाब सिंह, कैडेट कार्तिकय शर्मा, कैडेट रासिका कपूर , कैडेट सरूचि, कैडेट तनवी, कैडेट रेणुका कैडेट सोनिया, कैडेट आकांक्षा, सिद्धांत शर्मा, कैडेट वरुण, कैडेट मितुल ठाकुर, कैडेट कसतूब ठाकुर, कैडेट अंशुल कैडेट आंचल, कैडेट यशा देवी, कैडेट सत्यम व कैडेट शुभम तीन पंजाब एयर स्क्वाड्रन एनसीसी पटियाला के एयर बेस में माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट को उड़ाने का प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश के सीनियर डिवीजन एनसीसी एयर विंग कैडेटों के लिए फ्लाइंग प्रशिक्षण 3 पंजाब एयर स्क्वाड्रन एनसीसी पटियाला के एयर बेस पर 28 अप्रैल 2024 से 3 मई 2024 तक आयोजित किया गया है।

महाविद्यालय प्राचार्या प्रोफेसर सुरीना शर्मा ने कहा- फ्लाइंग ऑफिसर डॉ‌ चमन की कमांड में एनसीसी वायुसेना विंग मंडी के कैडेटों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महाविद्यालय व प्रदेश का नाम रोशन किया है।

महाविद्यालय के एनसीसी एयर विंग कैडेट युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में कजाकिस्तान, वियतनाम, बांग्लादेश व रूस में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

फ्लाइट ऑफिसर डॉ चमन के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में गत वर्षो में 13 से अधिक एनसीसी कैडेट भारतीय वायु सेना व स्थल सेना में बतौर कमीशंड अधिकारी चयनित हुए हैं। वर्ष 2018 से 2024 तक एनसीसी एयर विंग मंडी के आठ से अधिक कैडेटों ने राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली में भाग लिया।

पंजाब के पटियाला मे फ्लाइंग प्रशिक्षण में हिमाचल प्रदेश एयर स्क्वाड्रन एनसीसी कुल्लू के कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन एस के शर्मा, फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन, कारपोरल अभिषेक व कारपोरल सौरभ महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।