Follow Us:

हिमाचल में 3 बजे तक हुआ 55 % मतदान, जानिए अभी तक कहां हुआ कितने प्रतिशत मतदान

पी.चंद |

हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों मतदान की रफ्तार अब तेज होती जा रही है. कड़ाके की ठंड के बावजूद लोग बड़ी संख्या में वोट डालने पहुंच रहे हैं. पहले घंटे की वोटिंग में 5.3 फीसद मतदान दर्ज किया गया, जिसके बाद वोटिंग में तेजी देखी गई है. 1 बजे तक 37.19 फीसद के बाद 3 बजे तक मदतान 55.65 फीसद पर पहुंच गया है.

बता दें कि हिमाचल की कुल 68 विधानसभा सीटों पर इस बार 412 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जिनका भविष्य आज शाम पांच बजे ईवीएम मशीनों में कैद हो जाएगा. इस बार इन सीटों पर कुल 55 लाख 92 हजार 882 वोटर मतदान करेंगे.

अब तक यहां हुआ इतने प्रतिशत मतदान…

भरमौर 55
भाटियात 55
फतेहपुर 55
जवाली 55
देहरा 57
जसवान प्रागपुर 53
ज्वालामुखी 52
जयसिंगपुर 56
सुला 57
नगरोटा 58
कांगड़ा 58
धर्मशाला 52
मनाली 53
कुल्लू 57
बंजार 51
आनी 62
करसोग 61
सुंदरनगर 60
नाचन 55
सिराज 70
जोगिन्द्रनगर 56
मंडी 60
बल्ह 55
सरकाघाट 53
भोरंज 45
सुजानपुर 65
हमीरपुर 54
बदसर 60
नादौन 53
चिंतपूर्णी 57
गगरेट 61
हरोली 59
यूएनए 58
कुटलेहर 53
झंडुता 56
घुमारवीं 50
बिलासपुर 54
नैनादेवी 55
नालागढ़ 55
दून 62
सोलन 56
कसौली 60
पंछाद 63
नाहन 59
रेणुका 64
पोंटा 54
चौपाल 54
शिलाई 61
ठियोग 61
कसुम्पटी 47
शिमला (यू) 52
शिमला ग्रामीण 54
जुब्बल कोटखाई 64
रामपुर 52
रोहरड़ू 56
किन्नौर 55