Follow Us:

हिमाचली बेटी ने साऊथ अफ्रीका में जीता ‘मिसेज यूनिवर्स’ का खिताब

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल के नालागढ़ निवासी अनुपमा शर्मा ने साऊथ अफ्रीका में 'मिसेज यूनिवर्स' का खिताब जीत लिया है। इस अवॉर्ड को जीतकर अनुपमा शर्मा ने विश्वभर में भारत का नाम रोशन किया है।  जानकारी के मुताबिक, अफ्रीका के डरबन में वुमैन ऑफ यूनिवर्स मिसेज यूनिवर्स गोल्डन हार्ट-2017 प्रतियोगिता हुई, जिसमें 84 देशों से प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कम्पीटीशन में महिलाओं व बच्चों के साथ होने वाली घरेलू हिंसा को रोकने, टैलेंट, नैशनल परिधान, साऊथ अफ्रीका कल्चरल व फिनाले हुआ, जिसमें अनुपमा शर्मा ने पहला स्थान प्राप्त कर वुमैन ऑफ यूनिवर्स मिसेज यूनिवर्स गोल्डन हार्ट-2017 का खिताब जीता।

अनुपमा ने बताया कि ब्यूटी पेजेंट्स में पार्टिसिपेट करने के लिए अनुपमा की मां ने हमेशा उन्हें प्रेरित किया है। इसकी शुरुआत मैंने जुलाई 2016 से मिसेज पंजाबन इंटरनेशनल का खिताब जीतने से की।