हमीरपुर जिले के भोरंज उपमंडल के कड़ोहता गांव के ग्रामीण तेंदुए के आतंक से बेहद परेशान हैं। पांच दिनों से लगातार तेंदुआ रात को घरों के पास दहाड़ रहा है। बीती रात को पंचायत के उपप्रधान विरेंद्र डोगरा तेंदुए के हमले से बाल-बाल बचे और शोर मचाने पर तेंदुआ भागा। कड़ोहता पंचायत के उपप्रधान विरेंद्र डोगरा ने बताया कि पांच दिनों से रात को तेंदुआ गांव में हर रोज आ रहा है। इससे लोगों को रात के समय घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि रविवार रात को तेंदुए ने घर के आंगन में ही हमला करने की कोशिश की, लेकिन शोर मचाने पर तेंदुआ भागा।
उन्होंने कहा कि तेंदुआ कभी भी ग्रामीणों पर हमला कर सकता है। गांव के करीब एक दर्जन कुत्तों को तेंदुआ अपना शिकार बना चुका है। इससे कड़ोहता के ग्रामीण और स्कूली बच्चे भयभीत हैं। उन्होंने कहा कि इसके बारे में वन विभाग को भी सूचित कर दिया है। उन्होंने मांग की है कि गांव के पास तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाए। वहीं, वन गार्ड नरेद्र कुमार का कहना है कि इस बारे में पंचायत के उप प्रधान से सूचना मिली है और उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया जा रहा है।