घुमारवीं अब एक बार फिर शरारती त्तत्वों ने शिलान्यास पट्टिका को तोड़ डाला है। जानकारी के मुताबिक, ये शिलान्यास पट्टिका कांग्रेस के समय में बरोटा पंचायत में लगाई गई थी और इस कुड़ीघट पेयजल योजना का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। इन सब के बावजूद भी पट्टिकाओं को तोड़ा जा रहा है।
वहीं, कांग्रेस मीडिया प्रभारी राजीव ने बीजेपी पर ऐसी घटनाओं को अंजाम देने का आरोप लगाया है। राजीव ने कहा किये सब बीजेपी विधायक के इशारे पर हो रहा है। बीजेपी ने चुनावों में यहां झूठे वादे किए थे, इसलिए अब लोगों को ध्यान हटाने के लिए उन्हें ऐसे हथकंडे अपनाने पड़ रहे हैं। वहीं, प्रशासन भी इस पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है, जिससे लगता है कि यहां जोर जबरदस्ती का दौर आ गया है और कांग्रेस के कार्य बीजेपी अपने नाम करने में लगी है।
ग़ौरतलब है कि इससे पहले भी घुमारवीं के एक गांव में शरारती त्तत्वों ने शीलान्यास पट्टिका को तोड़ डाला था। इस समय स्थानीय निवासियों ने कहा था कि पट्टिका का कोई भी काम अभी तक नहीं हुआ, लेकिन ऐसा करना हमारे बस में नहीं। जिसने भी ऐसा किया है उनकी जांच होनी चाहिए।