➤ हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान भाजपा 4 दिसंबर को जोरावर स्टेडियम में करेगी बड़ा प्रदर्शन
➤ भाजपा अध्यक्ष बिंदल और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार पर निकम्मापन, बढ़ते कर्ज, झूठी गारंटियों और माफिया राज के आरोप लगाए
➤ आगामी चुनावों को लेकर जयराम ने कहा—“कांग्रेस बिहार में बोलेरो में फिट हुई, हिमाचल में ऑल्टो में फिट होगी”
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के प्रस्तावित शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष आक्रामक रुख अपनाने जा रहा है। भाजपा ने घोषणा की है कि 4 दिसंबर को जोरावर स्टेडियम, तपोवन में सरकार के खिलाफ विशाल धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. बिंदल और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बताया कि कांग्रेस सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर भाजपा इसे युवा बेरोजगारों की बर्बादी, माफिया राज, बढ़ते कर्ज, झूठी गारंटियों, और तालाबंदी जैसी नीतियों के तीन वर्ष के रूप में देखती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अब सत्ता में रहने का अधिकार खो चुकी है।
बिंदल ने कहा कि बिहार चुनाव परिणामों ने कांग्रेस की स्थिति स्पष्ट कर दी है और हिमाचल में भी जनता वर्तमान सरकार से पूरी तरह निराश है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार चुनाव परिणामों के बाद “मुर्छित अवस्था” में पहुंच गई है।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि राज्य आपदा प्रबंधन एक्ट के चलते चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहा है, लेकिन इसके बावजूद सरकार “जश्न” मनाने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव टालने की कोशिशें साफ दिखाई दे रही हैं।
जयराम ने तंज कसते हुए कहा कि “बिहार में कांग्रेस बोलेरो गाड़ी में फिट हो गई है और हिमाचल के चुनाव में इसे ऑल्टो गाड़ी में फिट किया जाएगा। ऑल्टो गाड़ी मुख्यमंत्री की भी प्रिय है।”



