Follow Us:

हिमाचल का ये युवक सऊदी अरब में फंसा!, विदेश मंत्री से लगाई गुहार

समाचार फर्स्ट |

ऊना जिले क वनगढ़ गांव के निवासी सुनील राणा ने केंद्रीय मंत्री सुषमा से मदद की गुहार लगाई है। सुनील पिछले पांच सालों से सऊदी अरब में है और पिछले दो साल से वतन वापसी के राह देख रहा है। लेकिन, अभी तक उसे वापिस नहीं भेजा गया। सुनील की मानें तो उसने सारे हथकंडे अपना कर देख लिए, लेकिन उसे वापस नहीं भेजा जा रहा है। जिसके बाद सुनील ने अपने दोस्त को मैसेज भेजकर केंद्रीय मंत्री से ये गुहार लगाई है।

वहीं, सुनील के परिवार ने भी केंद्र सरकार से अपने बेटे की सकुशल वतन वापसी की मांग की है। सुनील के परिजनों की मानें तो उनका कहना है कि सऊदी सरकार ने उसपर लाखों को जुर्माना लगा रखा है जिसके चलते वे उसे वापिस भेजने में गुरेज कर रहे हैं। सुनील के घरवाले गरीब हैं और वे जुर्माना नहीं दे सकते, जिसके चलते उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से उम्मीद की गुहार लगाई है।

गौरतलब है कि पांच साल पहले जिला ऊना के गांव वनगढ़ का नौजवान सुनील राणा दो वक़्त की रोटी की तलाश में अपना देश छोड़ सऊदी अरब गया था। लेकिन पांच साल बीत जाने के बाद भी सुनील सउदी अरब के दमाम से अपने वतन वापस नहीं आ पा रहा है।