हिमाचल प्रदेश के युवा खिलाड़ी शिवा केशवन ने एक बार फिर ल्यूज़ गेम में कमाल कर दिखाया है। जर्मनी में हो रही एशियन ल्यूज चैंपियनशिप में शिवा ने एक बार फिर गोल्ड जीतकर देश-प्रदेश का नाम रोशन किया है। शिवा ने ल्यूज गेम को 55-40 सेकंड में पूरा कर पहला स्थान झटका है।
इससे पहले भी दो बार शिवा ल्यूज गेम में गोल्ड जीत चुके हैं। इस बार वे तीसरी बार एशियार्ड विजेता बने हैं। इसके अलावा शिवा छठी बार विंटर ओलिंपिक के चयनित हैं और इससे पहले पांच बार ओलिंपिक खेल चुके हैं। मनाली में रहकर शिवा ने यहां तक सफर तय किया है।
क्या है ल्यूज गेम..??
ल्यूज एक लकड़ी से बनी पट्टी के आकार की स्की होती है, जिस पर बैठकर बर्फ की परत पर फिसला जाता है। इसलिए इसे ल्यूज खेल कहा जाता है। पांच साल पहले मनाली के शिवा केशवन ने एशियन गेम्स में स्वर्ण हासिल कर घाटी के युवाओं का ध्यान इस खेल की ओर आकर्षित किया है।