जम्मू-कश्मीर में तैनात बालाकोट में नियंत्रण रेखा पर तैनात हिमाचल के बीएसएफ अधिकारी ने खुद के गोली मार कर आत्महत्या कर ली। जवान ने अपनी सर्विस राइफल से ही वारदात को अंजाम दिया। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
मृतक सतपाल जायसवाल 50 निवासी मंडी जिला के लड़भड़ोल के सिमस गांव का रहने वाला था। बीएसएफ में मृतक बतौर एएसआई (सहायक सब-इंस्पेक्टर) तैनात थे। मृतक बीएसएफ की 72वीं बटालियन की डी कंपनी में तैनात था।
बताया जा रहा है कि गत बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे भारत पाक नियंत्रण रेखा स्थित साबरागली में बीएसएफ की चौकी 482 पर अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। वहां तैनात अन्य जवान मौके पर पहुंचे तो उन्होंने एएसआई सतपाल को खून से लथपथ पाया और उसे तुरंत अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मेंढर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। गुरुवार को सैन्य सम्मान के साथ सतपाल का शव उनके पैतृक गांव भेजा जाएगा। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। सतपाल के परिवार में उनका एक बेटा-बेटी, पत्नी और माता-पिता हैं।