Himachal Electricity Bill: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के बेहड़वीं जट्टां गांव में स्थित एक लघु उद्योग के मालिक को 2 अरब से अधिक का बिजली बिल मिलने से हड़कंप मच गया। ललित धीमान, जो कंक्रीट की ईंटें बनाने का व्यवसाय करते हैं, और उनके बेटे आशीष धीमान उस समय हैरान रह गए जब उन्हें 2,10,42,08,405 रुपये का बिजली बिल थमाया गया। अरबों रुपये के बिल को देखकर उनके होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत बिजली बोर्ड के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई।
तकनीकी गलती बनी वजह
शिकायत दर्ज करने के बाद बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने बिल की जांच की और इसे तकनीकी त्रुटि का मामला बताया। भोरंज बिजली बोर्ड के एसडीओ अनुराग चंदेल ने बताया कि तकनीकी कारणों से इतना बड़ा बिल जारी हुआ था। शिकायत मिलने के बाद बिल को संशोधित कर दिया गया है, और अब उपभोक्ता को 4,047 रुपये का वास्तविक बिल थमाया गया है।
ललित धीमान ने कहा कि ऐसा बिल पहले कभी नहीं देखा। उन्होंने बिजली बोर्ड से आग्रह किया कि ऐसी गलतियों से अन्य उपभोक्ताओं को परेशानी न हो।