हिमाचल प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। मदतान को लेकर लोगों में भी भारी जोश देखने को मिल रहा है। हालांकि सुबह धीमी गति से मतदान होने के साथ अब मतदान ने गति पकड़ ली है।
शाम 4 बजे तक सबसे अधिक मतदान जुब्बल कोटखाई में हुआ है। यहां 4 बजे तक 65.88 फीसदी मतदान हुआ है। इसके अलावा मंडी संसदीय क्षेत्र में 47.17, फतेहपुर विधानसभा में 54.74 और अर्की में 53.97 फीसदी मतदान हो चुका है।
बता दें कि इन चारों सीटों के लिए शनिवार सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया था। जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। हालांकि इस दौरान कुछ एक मतदान केंद्रों में ईवीएम मशीनों में खराबी की समस्या भी आई थी जिस कारण मतदान में थोड़ी धीमी रुकावट आई।