Follow Us:

हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक मंगलवार सुबह 11 बजे से होगी। सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने जा रही बैठक में राज्य विधानसभा के मानसून सत्र पर फैसला हो सकता है। बजट सत्र के संक्षिप्त होने के कारण इस बार सत्र लंबा हो सकता है। यह 10 से 15 दिन का प्रस्तावित है। इसके अलावा कैबिनेट बैठक में ओल्ड लाइन पर बने भवनों पर चर्चा हो सकती है। हिमाचल में सैकड़ों भवन असुरक्षित हैं।

असुरक्षित भवनों के नक्शों को जल्द पास करने पर भी निर्णय हो सकता है। बसों की ओवरलोडिंग पर भी चर्चा हो सकती है। स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग में रिक्त पदों को भरने और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बदलने पर भी फैसला हो सकता है।