Himachal Statehood Day 2025 announcements : हिमाचल प्रदेश का पूर्ण राज्यत्व दिवस शुक्रवार को बैजनाथ में राज्य स्तरीय समारोह के रूप में धूमधाम से मनाया गया। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सुबह 11:00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। परेड में राज्य पुलिस, जिला पुलिस, आईआरबी, ट्रैफिक पुलिस, गृहरक्षक, एनसीसी और भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की टुकड़ियां शामिल रहीं। इस अवसर पर सीएम ने जनता को संबोधित करते हुए विकास योजनाओं और नई घोषणाओं की जानकारी दी।
सीएम ने बताया कि अप्रैल से बीपीएल पात्रों के चयन के लिए सर्वे शुरू किया जाएगा। इसका सत्यापन एसडीएम के माध्यम से होगा। शिमला स्थित आईजीएमसी में दो महीने के भीतर पेट स्कैन मशीन स्थापित की जाएगी। धर्मशाला में हिमाचल का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा। कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण पर 3500 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला में 1600 करोड़ की लागत से दुनिया का दूसरा बड़ा रोपवे तैयार किया जा रहा है। 16 हेलीपोर्ट के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। सरकारी क्षेत्र में 25,000 विभिन्न पद भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इसके अलावा प्रारंभिक शिक्षा विभाग में 2025 तक 8,000 पद, 245 स्पेशल एजुकेटर और 6,000 एनटीटी शिक्षकों की भर्तियां होंगी।
बैजनाथ में पहली बार आयोजित हुए राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस पर मुख्यमंत्री ने स्थानीय विकास की ओर भी ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने चढ़ियार को तहसील बनाने, लोक निर्माण विभाग का नया उपमंडल खोलने और महलपट्टी में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल स्थापित करने की घोषणा की।
अन्य प्रमुख घोषणाएं:
- तत्वानी गर्म पानी के स्रोत को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने की योजना।
- पपरोला-बैजनाथ बाईपास रोड और सनसाली-भटवाली पुल का निर्माण।
- मिनी हरिद्वार खीर गंगा घाट का सौंदर्यीकरण।
- इंदिरा गांधी स्टेडियम बैजनाथ के सौंदर्यीकरण के लिए धनराशि।
- राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ में एमए (राजनीति विज्ञान और समाजशास्त्र) की शुरूआत।
विकास कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास:
मुख्यमंत्री ने बैजनाथ में 70.26 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें 9 करोड़ रुपये की लागत से एशिया के पहले पैराग्लाइडिंग स्कूल का उद्घाटन, 5 करोड़ रुपये की दो पार्किंग और बीड़ में 9.23 करोड़ रुपये के विद्युत सब स्टेशन का उद्घाटन शामिल है। इसके अलावा, पपरोला नगर पंचायत के लिए 44 करोड़ रुपये की अमृत योजना और 2.91 करोड़ रुपये की लागत से उतराला-कुमारहडा सड़क का शिलान्यास भी किया गया।