Follow Us:

CM ने ननखड़ी अग्नि पीढ़ितों के लिए दिए तत्काल राहत के निर्देश

समाचार फर्स्ट |

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने ननखड़ी खंड में गाहन में हुए अग्नि हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत देने के निर्देश दिए और कहा कि पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जाए। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने हिमाचल के पायलट की मुंबई में हुई मौत पर संवेदनाए व्यक्त की।

शिमला के उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि नायब तहसीलदार को घटनास्थल पर जायजे के लिए भेज दिया है, जिन्होंने तत्काल राहत के तौर पर सभी 11 प्रभावित परिवारों को पांच हजार रुपये की राशि प्रत्येक परिवार को प्रदान की। उप-मण्डलाधिकारी रामपुर निपुण जिन्दल ने कहा कि परिवारों को नुक्सान का जायजा लेने के उपरान्त तथा जरूरत के हिसाब से अतिरिक्त राहत प्रदान की जाएगी।

गौरतलब है कि रामपुर के ननखड़ी में ग्निकांड में 6 घर जल गए, जिससे 11 परिवार प्रभावित हुए हैं। हालांकि यह घर प्रवास के लिए उपयोग नहीं किए जा रहे थे।