➤ मैदानी इलाकों में कोहरा और शीतलहर का डबल अटैक
➤ 11 शहरों में तापमान माइनस में पहुंचा
➤ अगले एक हफ्ते तक बारिश-बर्फबारी नहीं
हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों में इन दिनों कोहरे और शीतलहर का डबल अटैक देखने को मिल रहा है। प्रदेश के ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी और चंबा जिलों में रात और सुबह के समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शीतलहर के चलते आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है।
मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है कि आगामी दिनों में भी कोल्ड वेव और घना कोहरा बना रहेगा। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी में भारी गिरावट आ रही है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।
प्रदेश के 11 शहरों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे पहुंच चुका है, जबकि 14 स्थानों पर तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी कम दर्ज किया गया है। पहाड़ी क्षेत्रों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी चलता पानी जमने लगा है।
लाहौल-स्पीति के कुकुमसैरी में तापमान -10.9 डिग्री, ताबो में -7.9 डिग्री, कल्पा में -3.6, मनाली में -1.1, भुंतर में -1.0 और सोलन में -0.5 डिग्री दर्ज किया गया है।
पालमपुर में तापमान सामान्य से 4.6 डिग्री कम होकर 0.5 डिग्री पर पहुंच गया है। मंडी का तापमान 0.8 डिग्री, धर्मशाला का 2.6 डिग्री और हमीरपुर का 0.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।
बिलासपुर में ठंड के कारण सड़क पर बहता पानी जम गया, जिससे यातायात में भी परेशानी हुई। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अलाव और हीटर का सहारा लेने को मजबूर हैं।
मौसम विभाग ने शिमला, किन्नौर, कुल्लू और लाहौल-स्पीति को छोड़कर शेष मैदानी जिलों में अगले तीन दिन तक घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है। सुबह 10 बजे तक विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार 16 जनवरी तक प्रदेश में बारिश या बर्फबारी के कोई आसार नहीं हैं। लंबे समय से चल रहे ड्राई स्पेल के कारण सूखे जैसे हालात बन गए हैं। नवंबर में 96 प्रतिशत, दिसंबर में 99 प्रतिशत और जनवरी में अब तक 85 प्रतिशत कम बारिश रिकॉर्ड की गई है।



