हिमाचल कांग्रेस ने सोमवार को श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज, नेर चौक, जिला मंडी, में कोविड 19 और अन्य स्वास्थ्य उपचार हेतु खरीदे गए स्वास्थ्य उपकरण भेंट किये गए। जिसे प्रदेश के मरीजों का सही तरीके से ईलाज हो सके । इससे पहले कांग्रेस ने आईजीएमसी शिमला में भी स्वास्थ्य उपकरण भेंट किए थे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मैं हिमाचल कांग्रेस के सभी साथियों का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने कोरोना महामारी के समय लोगों की जमीनी स्तर पर दिल खोल कर हरसंभव मदद की । आज जो भी उपकरण स्वास्थ्य विभाग को उन द्वारा भेंट किये गए है वह सब कांग्रेस पार्टी का सामूहिक प्रयास है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कोविड 19 के चलते प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक आपदा कोष की स्थापना कर पार्टी कार्यकर्ताओं से फंड एकत्रित किया था। इस दौरान कांग्रेस ने कोरोना प्रभावित लोगों की आर्थिक मदद के साथ साथ राशन, मास्क, सेनेटाइजर का बड़े पैमाने पर निशुल्क वितरण भी किया और प्रदेश में बाहर फंसे हुए हमारे हिमाचली लोगों की मदद भी की और हमारे प्रदेश में फंसे बाहरी राज्यों के लोगों की भी कांग्रेस कार्यक्रर्ताओं ने उनके अपने घर पहुंचाने में मदद की थी । कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि मंगलवार को हिमाचल कांग्रेस टांडा मेडिकल कॉलेज कांगड़ा को भी ऐसे ही स्वास्थ्य उपकरण भेंट करेंगे ताकि स्थानीय जनता को फायदा मिल सके ।