हिमाचल कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी का भाजपा पर निशाना, बोले : भाजपा ने पहले ही मान ली हार प्रदेश नेताओं की बौखलाहट से हो रहा ज़ाहिर
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी ने भाजपा पर हमला बोला है. मीडिया से बातचीत के दौरान संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश भाजपा नेताओं की बौखलाहट से जाहिर हो गया है कि भाजपा ने पहले ही हार मान ली है. इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को भी निशाने पर लिया और कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को वह समय याद करना चाहिए जब उन्हें विधानसभा अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देना पड़ा था.
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी ने भाजपा पर ज़ुबानी हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा नेता जिस तरह के बयान दे रहे हैं उससे यह साफ जाहिर होता है कि भाजपा अपनी हार पहले ही मान चुकी है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के बयानों से उनकी बौखलाहट साफ ज़ाहिर हो रही है.
संजय अवस्थी ने इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल पर भी निशाना साधा. संजय अवस्थी ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस पर निराधार आक्षेप लगा रहे हैं. अवस्थी ने कहा कि राजीव बिंदल को वह समय याद करना चाहिए जब डॉ. राजीव बिंदल को विधानसभा अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देना पड़ा था.
इन्हें कांग्रेस सरकार पर आक्षेप लगाने से पहले अपनी सरकार के दौरान लगे आरोपों को याद करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जानता कुछ भूली नहीं है. कांग्रेस पर वह जिस तरह के निराधार आरोप लगा रहे हैं, जानता उसका जवाब मत का प्रयोग करके देगी.
वहीं हिमाचल में उम्मीदवार तय करने और आगामी चुनाव को लेकर संजय अवस्थी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी टिकट को लेकर मंथन आखिरी चरण में है. एक-दो दिनों में हिमाचल प्रदेश में भी उम्मीदवारों के नाम तय होना संभावित है. संजय अवस्थी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयार है और कार्यकर्ता मैदान में उतर गए हैं.
उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है कि आने वाले चुनाव में प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों के साथ-साथ छह विधानसभा सीटों पर भी कांग्रेस जीत हासिल करे. हालांकि 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव उन पर थोपे गए हैं लेकीन कांग्रेस सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी.
वहीं केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए संजय अवस्थी ने कहा कि पहले दो चरणों में ही भाजपा का 400 पर का नारा धराशाही हो गया है. पहले दो चरणों के बाद भाजपा के खिलाफ ट्रेंड बन गया है. उन्होंने कहा कि जनता ने 10 साल केंद्र में भाजपा को मौका दिया लेकिन सरकार ने कोई विकास के काम नहीं किया. भाजपा ने केवल धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटने का काम किया है ऐसे में अब जनता इन सभी बातों का हिसाब करेगी.