हिमाचल

हिमाचल कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी का भाजपा पर निशाना

हिमाचल कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी का भाजपा पर निशाना, बोले : भाजपा ने पहले ही मान ली हार प्रदेश नेताओं की बौखलाहट से हो रहा ज़ाहिर

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी ने भाजपा पर हमला बोला है. मीडिया से बातचीत के दौरान संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश भाजपा नेताओं की बौखलाहट से जाहिर हो गया है कि भाजपा ने पहले ही हार मान ली है. इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को भी निशाने पर लिया और कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को वह समय याद करना चाहिए जब उन्हें विधानसभा अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी ने भाजपा पर ज़ुबानी हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा नेता जिस तरह के बयान दे रहे हैं उससे यह साफ जाहिर होता है कि भाजपा अपनी हार पहले ही मान चुकी है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के बयानों से उनकी बौखलाहट साफ ज़ाहिर हो रही है.

संजय अवस्थी ने इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल पर भी निशाना साधा. संजय अवस्थी ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस पर निराधार आक्षेप लगा रहे हैं. अवस्थी ने कहा कि राजीव बिंदल को वह समय याद करना चाहिए जब डॉ. राजीव बिंदल को विधानसभा अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

इन्हें कांग्रेस सरकार पर आक्षेप लगाने से पहले अपनी सरकार के दौरान लगे आरोपों को याद करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जानता कुछ भूली नहीं है. कांग्रेस पर वह जिस तरह के निराधार आरोप लगा रहे हैं, जानता उसका जवाब मत का प्रयोग करके देगी.

वहीं हिमाचल में उम्मीदवार तय करने और आगामी चुनाव को लेकर संजय अवस्थी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी टिकट को लेकर मंथन आखिरी चरण में है. एक-दो दिनों में हिमाचल प्रदेश में भी उम्मीदवारों के नाम तय होना संभावित है. संजय अवस्थी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयार है और कार्यकर्ता मैदान में उतर गए हैं.

उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है कि आने वाले चुनाव में प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों के साथ-साथ छह विधानसभा सीटों पर भी कांग्रेस जीत हासिल करे. हालांकि 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव उन पर थोपे गए हैं लेकीन कांग्रेस सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी.

वहीं केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए संजय अवस्थी ने कहा कि पहले दो चरणों में ही भाजपा का 400 पर का नारा धराशाही हो गया है. पहले दो चरणों के बाद भाजपा के खिलाफ ट्रेंड बन गया है. उन्होंने कहा कि जनता ने 10 साल केंद्र में भाजपा को मौका दिया लेकिन सरकार ने कोई विकास के काम नहीं किया. भाजपा ने केवल धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटने का काम किया है ऐसे में अब जनता इन सभी बातों का हिसाब करेगी.

Kritika

Recent Posts

स्मृतियों का ‘एहसास’: प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री की जयंती पर हरोली में विशेष कार्यक्रम, RS बाली ने भी अर्पित किए श्रद्धासुमन

  Haroli:  डिप्‍टी CM मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी, स्वर्गीय डॉ. सिम्मी अग्निहोत्री की जयंती के…

7 hours ago

1500 मीटर अंडर 17 दौड़ में तन्मय शर्मा और रितिका ने जीतीं स्वर्ण पदक

  Hamirpur: डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर में डीएवी स्टेट लेवल टूर्नामेंट के तहत लड़के और…

8 hours ago

ढलियारा कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़ा, एक दिवसीय कैंप आयोजित

  Dehra: राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में स्वच्छता पखवाड़े के तहत एन.एस.एस. स्वयं सेवियों द्वारा महाविद्यालय…

8 hours ago

चंडीगढ़ के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने किया चेकअप, 1000 से अधिक लोग पहुंचे

  Hamirpur: सर्व कल्याणकारी संस्था द्वारा टौणी देवी के सिविल अस्पताल में निशुल्क मेगा मेडिकल…

8 hours ago

व्यवसायिक शिक्षकों का अल्टीमेटम, एमओयू से कंपनियों को बाहर करें

  Shimla:  प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सरकार को…

8 hours ago

शांतिपूर्ण आंदोलन की अपील, लॉ एंड ऑर्डर तोड़ने की इजाज़त नहीं: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल

  शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर उत्पन्न…

8 hours ago