Follow Us:

चंबा और सिरमौर में 4-4 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले आए सामने, देखें हर जिले की रिपोर्ट

पी. चंद |

हिमाचल में कोरोना वायरस का कहर निरंतर जारी है। प्रदेश में आज कोरोना पॉजिटिव के 9 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या 3 हजार 883 पर पहुंच गई है जबकि 1 हजार 250 एक्टिव केस हैं। आज आए नए मामलों में जिला चंबा और सिरमौर से चार-चार नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। वहीं, जिला कांगड़ा से एक कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आया है।

प्रदेश में आज 29 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इनमें जिला कुल्लू से 11 हमीरपुर और सिरमौर से 6-6, चंबा से 3, ऊना से 2 और कांगड़ा में एक व्यक्ति ने कोरोना को हरा दिया है। प्रदेश में इस समय सबसे अधिक संक्रमित 314 मामलों के साथ जिला सोलन नंबर एक, 156 मामलों के साथ चंबा नंबर दो और 109 मामलों का साथ कुल्लू नंबर तीन पर है।

देखें हर जिले की रिपोर्ट