Follow Us:

हिमाचल में नहीं थम रहा कोरोना, 24 घंटे में सामने आए 834 पॉजिटिव केस

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले नहीं थम रहे. प्रदेश में एक्टिव केस 5402 हैं. मंगलवार को कोरोना से दो की मौत हो गई. इनमें शिमला में 66 वर्षीय मधुमेह पीडि़त महिला और कांगड़ा में 57 वर्षीय पुरुष है. अब तक प्रदेश में 4146 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में कोरोना जांच के लिए 6147 सैंपल लिए गए, जिसमें से 834 पाजिटिव आए, जबकि 1002 स्वस्थ हुए. अब संक्रमण दर 17.38 से कम होकर 13.56 प्रतिशत हो गई है.

कांगड़ा में 180, शिमला में 170, मंडी में 143, हमीरपुर में 95, सोलन में 63, बिलासपुर में 59, चंबा में 41, ऊना में 36, कुल्लू में 26, किन्नौर में 10, सिरमौर में नौ व लाहुल स्पीति में दो नए मामले आए हैं.

हमीरपुर व बिलासपुर जिला में मंगलवार को कोरोना के 154 नए मामले आए. हमीरपुर जिला में 95 लोग संक्रमित हुए. कोरोना संक्रमित 75 लोग स्वस्थ हुए हैं. हमीरपुर के जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजय जगोता ने बताया कि आरटीपीसीआर के तहत लिए 57 सैंपल में 14 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. रैपिड एंटीजन के तहत लिए 503 टेस्ट में 81 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. हमीरपुर जिला में कोरोना के सक्रिय मामले 498 हो गए हैं. कोरोना संक्रमित 489 लोगों को होम आइसोलेट किया गया है. नौ लोगों को कोविड सेंटर हमीरपुर में भर्ती करवाया गया है. जिले में अब तक 24635 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. इनमें से 23805 लोग स्वस्थ हो गए हैं. कोरोना से अब तक 331 लोगों की मौत हुई है.