हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में NH-907A के कुमारहट्टी खंड पर देश का पहला रोलिंग बैरियर रेलिंग सिस्टम स्थापित किया गया है। पहाड़ी इलाकों में सड़क हादसों को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने इसे पायलट प्रॉजेक्ट के तौर पर शुरू किया है। इस तकनीक के जरिए हिमाचल जैसे पहाड़ी इलाकों में होने वाले सड़क हादसों में कमी आएगी।
मंगलवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री ने ट्वीट कर इस पायलट प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी। गडकरी ने लिखा, ‘सिरमौर जिले के नाहन से सोलन के जिले के कुमारहट्टी को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 907ए पर यह पायल प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। इस तकनीक के जरिये पहाड़ी इलाकों में बड़े हादसों पर रोकथाम लगेगी।’
बता दें कि रोल बैरियर गॉर्डेल सिस्टम एक शॉक एब्जॉर्बिंग सिस्टम है, जो टकराव के दौरान होने वाले इंपेक्ट को कम कर देता है। जब कोई वाहन इस बैरियर से टकराता है तो उसकी स्पीड कम हो जाती है और साथ ही यह वाहन की दिशा को भी बदल देता है। इससे वाहन के खाई में गिरने की संभावना भी कम हो जाती है। साथ ही गाड़ी के क्षतिग्रस्त होने के भी चांस कम होते हैं। इससे पहले ये तकनीक बाहरी देशों में देखने को मिलती थी लेकिन अब इसे भारत में भी स्थापित किया जा रहा है।
गौरतलब है कि हिमाचल जैसे पहाड़ी इलाकों में सड़क किनारे क्रैश बैरियर न होने के चलते आए दिन हादसे पेश आते हैं। इन सड़क हादसों में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में अब इस नई तकनीक से प्रदेश में होने वाले हादसों में कमी आने की उम्मीद है।
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…
Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…
रविवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है। चंद्रमा की…
NDA Victory in Maharashtra: भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष उषा बिरला ने महाराष्ट्र में…
Shimla Prison Fight: शिमला के कैथू जेल में शनिवार को दो कैदियों के बीच कंबल…
Free health camp Sujanpur: प्रयास संस्था के माध्यम से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग…