Follow Us:

हमीरपुर में अब बचे 12 एक्टिव मामले, 90 प्रतिशत रिकवरी रेट: DC

कमल |

डीसी हरिकेश मीणा ने बताया कि बुधवार देर रात 8 लोगों की फॉलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अब जिला में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 261 तक पहुंच गई है। बुधवार को स्वस्थ हुए लोगों को घर भेज दिया गया है, जहां उन्हें होम क्वारंटीन में रहना पड़ेगा। जिला में अब रिकवरी रेट यानि संक्रमित लोगों के ठीक होने की दर लगभग 90 प्रतिशत तक पहुंच गई है। स्वस्थ हुए लोगों को शुभकामनाएं देते हुए उपायुक्त ने कहा कि वे घर में भी क्वारंटीन के नियमों का पालन करें और अन्य लोगों को भी कोरोना के प्रति जागरुक करें।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि बुधवार रात को जिन लोगों की फॉलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आई है, उनमें हमीरपुर तहसील के गांव सासन के 72 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक, गांव भरमोटी डाकघर बाहनवीं के 28 वर्षीय युवक, बड़सर के गांव झिलाड़ी के 53 वर्षीय व्यक्ति, बड़सर के ही गांव बटारली के 29 वर्षीय व्यक्ति, गांव समोह डाकघर बणी के 55 वर्षीय व्यक्ति, नादौन के गांव कोटला के 24 वर्षीय युवक और धनेटा क्षेत्र के गांव टखरूं का 16 वर्षीय नवयुवक शामिल है। ये सभी एनआईटी परिसर स्थित कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन थे। इनके अलावा कोविड केयर स्वास्थ्य केंद्र भोटा में उपचाराधीन बड़सर के गांव गंगोट के एक 33 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है।