हिमाचल प्रदेश की मशहूर गायिका ममता भारद्वाज ने अपनी मेहनत और दमदार आवाज़ से निजी चैनल के रियल्टी सिंगिंग शो के फाइनल राउंड में पहुंच कर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। मुम्बई से वीरवार दोपहर अपने गृह क्षेत्र ज़िला मंडी के चैलचौक बाज़ार में पहुंचने पर ममता भारद्वाज का उनके परिजनों के साथ साथ जनता ने बैंड बाजे के साथ फूल मालाएं पहना कर जोरदार भव्य स्वागत किया। परिवार और पूरे इलाके की जनता अपनी प्यारी बेटी के इंतजार में सुबह से ही इंतज़ार कर रहे थे।
जैसे ही ममता भारद्वाज चैलचौक पहुंची तो परिवार ने अपनी लाडली को गले से लगा लिया। वो पल इतने गौरवमयी थे कि खुशी में लोगों की आंखें भर आयीं। ममता ने सभी का हाथ जोड़ कर धन्यवाद किया और बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। ममता भारद्वाज के पिता राजेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि आज उनकी बेटी ने उन्हें धन्य कर दिया और उनको उनकी बेटी के नाम से जाना जा रहा है। ज्ञात रहे कि इससे पहले भी ममता भारद्वाज वॉइस ऑफ मंडी और वॉइस ऑफ विंटर कार्निवल का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।
ममता प्रोफेशनल सिंगर है और हिमाचल के साथ-साथ पूरे भारत में अपने लाइव शो कर चुकी हैं। ममता ने बताया कि अब जल्दी ही ज़ी सारेगामापा पंजाबी का ग्रैंड फिनाले चंडीगड़ में होगा जिसकी तारीख अभी तय नहीं है। ममता ने हिमाचल की जनता के साथ प्रेदश के मीडिया, अपने गुरुजनों, परिवार और खासकर अपने पति विपिन का दिल से धन्यवाद किया। साथ ही जनता से आगे भी इसी तरह से प्यार और आशीर्वाद बनाये रखने की अपील की है।