Follow Us:

हिमाचल को मिलेगी सड़क और परिवहन योजनाओं में नई रफ्तार, डिप्टी सीएम ने की नितिन गडकरी से मुलाकात

|

 

  • उपमुख्यमंत्री ने गडकरी से मुलाकात कर हिमाचल के सड़क और परिवहन मुद्दों पर चर्चा की

  • ऑल इंडिया टैक्सी परमिट की अवधि 12 से बढ़ाकर 15 वर्ष करने की मांग

  • नंगल-जयजोन मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने और लंबित ₹7.63 करोड़ जारी करने का आग्रह


दिल्‍ली/शिमला, पराक्रम चंद:  हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश के लिए सड़क, पुल और परिवहन ढांचे के विस्तार से जुड़ी कई अहम मांगें और प्रस्ताव रखे।

अग्निहोत्री ने हिमाचल के भौगोलिक स्वरूप का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य के विकास का आधार सड़क और पुलों के मजबूत नेटवर्क पर ही टिका है। उन्होंने कहा कि यह बुनियादी ढांचा न केवल जनता के जीवन को बेहतर बनाता है, बल्कि उनकी आकांक्षाओं को भी मजबूती देता है।

उपमुख्यमंत्री ने टैक्सी ऑपरेटरों की मांग को रखते हुए ऑल इंडिया टैक्सी परमिट की मौजूदा 12 वर्ष की अवधि को बढ़ाकर 15 वर्ष करने का अनुरोध किया। उन्होंने तर्क दिया कि जब वाहनों की औसत उम्र 15 वर्ष निर्धारित है तो टैक्सी परमिट की अवधि भी समान होनी चाहिए। गडकरी ने इस पर सहमति जताते हुए अधिकारियों को प्रस्ताव पर सहानुभूतिपूर्वक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री ने “पुराने वाहनों की स्क्रैपिंग” योजना के तहत ₹7.63 करोड़ की लंबित राशि को जल्द जारी करने का आग्रह किया, जिस पर गडकरी ने तुरंत राशि जारी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने नंगल से जयजोन तक की सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की भी मांग की, जो प्रस्तावित बल्क ड्रग पार्क को लाभ देगा। इस संबंध में उन्होंने बताया कि ₹429 करोड़ की डीपीआर तैयार की जा चुकी है, जिसे ‘गति शक्ति योजना’ के अंतर्गत केंद्र को प्रस्तुत किया जाएगा। गडकरी ने इस प्रस्ताव पर कार्यवाही के लिए भी मंजूरी दी।

उपमुख्यमंत्री ने अमृतसर-होशियारपुर से बैंकांडी (हिमाचल सीमा) तक प्रस्तावित NH-503A को जलेड़ा तक विस्तार देने की मांग भी रखी। उन्होंने कहा कि यह विस्तार श्री आनंदपुर साहिब और माता चिंतपूर्णी को आपस में जोड़ेगा, जिससे तीर्थयात्रियों को भी लाभ मिलेगा।

बैठक में बद्दी औद्योगिक क्षेत्र को चंडीगढ़ से जोड़ने वाली कनेक्टिविटी पर भी चर्चा हुई, जिस पर गडकरी ने कहा कि यह मामला सरकार के विचाराधीन है।

इसके अतिरिक्त, उपमुख्यमंत्री ने जयजोन मोड़ से ताहिलवाल चौक तक लिंक रोड (17.5 किमी) के अपग्रेडेशन और 3 पुलों सहित ₹48.69 करोड़ की परियोजना को सीआरआईएफ के तहत स्वीकृति देने की मांग की। गडकरी ने इसे प्राथमिकता के आधार पर मंजूरी देने का आश्वासन दिया।