Follow Us:

हिमाचल: कुल्लू में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 2.3 रही तीव्रता

पी.चंद |

हिमाचल प्रदेश में आए दिन भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। मंगलवार सुबह 11 बजकर 7 मिनट पर भी कुल्लू में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे रहा। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.3 मापी गई है। भूकंप में झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकलने को मजबूर हो गए। हालांकि भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

बता दें कि मंडी और कुल्‍लू जिला में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। बीते दिनों मंडी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस दौरान भूकंप का केंद्र मंडी शहर से 25 किलोमीटर दूर सरकाघाट की तरफ था। दो महीने के दौरान मंडी जिला पांच बार धरती हिल चुकी है।