Himachal Non-Board Exam Dates: हिमाचल प्रदेश के विंटर वैकेशन स्कूलों में नॉन बोर्ड कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं 10 दिसंबर से शुरू होकर 21 दिसंबर तक चलेंगी। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने सोमवार को इन परीक्षाओं की आधिकारिक डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षाओं का आयोजन पहली, दूसरी, चौथी, छठी और सातवीं कक्षाओं के लिए किया जाएगा। ऑप्शनल विषयों के प्रश्न पत्र संबंधित स्कूलों द्वारा तैयार किए जाएंगे।
प्रथम और द्वितीय कक्षाओं की डेटशीट
10 दिसंबर को गणित, 13 दिसंबर को हिंदी, और 16 दिसंबर को अंग्रेजी विषय की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
चौथी कक्षा की डेटशीट
10 दिसंबर को हिंदी, 13 दिसंबर को गणित, 16 दिसंबर को अंग्रेजी और 18 दिसंबर को ईवीएस की परीक्षा होगी।
छठी और सातवीं कक्षाओं की डेटशीट
- 10 दिसंबर: छठी कक्षा का संस्कृत और सातवीं कक्षा का हिंदी।
- 12 दिसंबर: छठी कक्षा का गणित और सातवीं कक्षा का विज्ञान।
- 13 दिसंबर: छठी कक्षा का हिमाचल लोक संस्कृति और सातवीं कक्षा का सामाजिक विज्ञान।
- 16 दिसंबर: छठी कक्षा का विज्ञान और सातवीं कक्षा का गणित।
- 17 दिसंबर: छठी कक्षा का अंग्रेजी और सातवीं कक्षा का हिमाचल लोक संस्कृति।
- 18 दिसंबर: दोनों कक्षाओं का ऑप्शनल विषय।
- 20 दिसंबर: छठी कक्षा का हिंदी और सातवीं कक्षा का अंग्रेजी।
- 21 दिसंबर: छठी कक्षा का सामाजिक विज्ञान और सातवीं कक्षा का संस्कृत।