Follow Us:

कोरोना की लड़ाई में चैंपियन बनकर सामने आया हिमाचल, संबोधन में बोले महामहिम

पी.चंद |

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संबोधन में कोरोना को लेकर हिमाचल सरकार की तारिफ़ की। राष्ट्रपति ने कहा कि प्रदेश ने शत-प्रतिशत आबादी को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाने का कीर्तीमान स्थापित किया है। कोरोना की लड़ाई में प्रदेश चैंपियन बनकर सामने आया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सदन में आह्वान किया कि हिमाचल एक दिन देश का सिरमौर बने।

महामहिम ने हिमाचल के दिग्गज नेताओं से लेकर वीर सैनिकों को भी याद किया। उन्होंने कहा कि यशवंत सिंह परमार, ठाकुर रामलाल, शांता कुमार, वीरभद्र सिंह और प्रेम कुमार धूमल ने प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभाई है। कई शख्सियतों ने प्रदेश की आजादी के संघर्ष को मुकाम तक पहुंचाया है।

इससे पहले महामहिम ने पहले परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा, कारगिल शहीद कैप्टन बिक्रम बत्रा को भी याद किया। अटल सुरंग को लेकर उन्होंने कहा कि अब मनाली लेह की दूरी कम हुई है और सेना को बॉर्डर तक रसद ले जाने में अब दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ रहा।