Follow Us:

हिमाचल में आग की दो घटनाएं: पांवटा में बच्ची लापता, केलांग में मासूम जिंदा जला

|

Himachal Fire Incidents: हिमाचल प्रदेश में आग की दो दर्दनाक घटनाए हुई हैं।  सिरमौर जिले के पांवटा साहिब और लाहौल-स्पीति के मुख्यालय केलांग में हुई अलग-अलग घटनाओं में चार महिलाएं झुलस गईं, एक बच्ची लापता हो गई, और एक मासूम की जलने से मौत हो गई।

पांवटा साहिब के बायकुआं क्षेत्र में बुधवार को कबाड़ के गोदाम में अचानक आग लगने से चार महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं। इस दौरान गोदाम में खेल रही 4 वर्षीय बच्ची लापता हो गई। घायल महिलाओं को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में भर्ती कराया गया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, जबकि गोदाम में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने बताया कि बच्ची की तलाश जारी है और घटना की जांच की जा रही है।

वहीं, केलांग में मंगलवार शाम एक मकान में आग लगने से नेपाली मूल के परिवार का चार वर्षीय बच्चा निशिल, पुत्र भीम बहादुर, जिंदा जल गया। घटना के बाद बुधवार सुबह पुलिस और स्थानीय लोगों ने बच्चे का शव बरामद किया। मकान के चार कमरे पूरी तरह जलकर राख हो गए, जिससे करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ।

जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवार को 25 हजार रुपये की फौरी राहत राशि और 15 हजार रुपये का घरेलू सामान, 5 कंबल, बर्तन और अन्य जरूरी चीजें प्रदान कीं। शेष 3 लाख 75 हजार रुपये की राहत राशि जल्द प्रदान की जाएगी। विधायक अनुराधा राणा ने भी घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन को प्रभावित परिवार को 4 लाख रुपये का मुआवजा और जिनका घर पूरी तरह नष्ट हुआ है, उन्हें उचित मुआवजा शीघ्र देने के निर्देश दिए हैं।

पांवटा साहिब और केलांग में हुई इन घटनाओं ने सुरक्षा उपायों की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।