Follow Us:

तीन दिन साफ मौसम, ठंड से राहत के बाद फिर भारी बर्फबारी की चेतावनी

➤ हिमाचल के 8 जिलों में सुबह घने कोहरे का अलर्ट, विजिबिलिटी 100 मीटर से कम रहने की चेतावनी
➤ अगले 3 दिन मौसम साफ, ठंड में मिलेगी राहत; बहाली कार्यों में आएगी तेजी
➤ 1 फरवरी को फिर सक्रिय होगा स्ट्रांग वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, भारी बर्फबारी के आसार


हिमाचल प्रदेश में हालिया बारिश-बर्फबारी के बाद अब कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विभाग के अनुसार ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, चंबा, सोलन, मंडी और सिरमौर जिलों में सुबह 10 बजे तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इस दौरान विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम रह सकती है, जिस कारण वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

मनाली में सड़क की बहाली में जुटी मशीनरी।

हालांकि, आज से प्रदेश में मौसम पूरी तरह साफ रहने का पूर्वानुमान है। इससे सड़क, बिजली और पेयजल सेवाओं की बहाली में तेजी आएगी। वर्तमान में प्रदेश में चार नेशनल हाईवे समेत 885 सड़कें बंद हैं। वहीं 3237 बिजली ट्रांसफॉर्मर ठप होने से कई गांव अंधेरे में हैं और 121 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हैं।

कुपरी में बर्फ के बीच मस्ती करते हुए टूरिस्ट।

मौसम विभाग ने बताया कि 30 और 31 जनवरी को ऊंचे क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और बारिश हो सकती है, जबकि मध्यम और निचले क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा। लेकिन 1 फरवरी को एक बार फिर स्ट्रांग वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होगा, जिससे ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में अच्छी बारिश के आसार हैं। 2 और 3 फरवरी को भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश-बर्फबारी जारी रह सकती है।

मंडी में कमांड-कटौला सड़क से बर्फ हटाते हुए जेसीबी।

अगले तीन दिनों में मौसम साफ रहने से तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी और लोगों को ठंड से राहत मिलेगी। फिलहाल प्रदेश का अधिकतम तापमान सामान्य से 1.3 डिग्री कम और न्यूनतम तापमान 0.3 डिग्री कम चल रहा है।

उधर, भारी बर्फबारी के चलते मनाली सब-डिवीजन में शिक्षण संस्थान आज भी बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। इस आदेश के तहत स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग, फार्मेसी कॉलेज, DIET और आंगनवाड़ी केंद्र छात्रों के लिए बंद रहेंगे।

उधर, हिमाचल प्रदेश में बर्फ के फोटो-वीडियो वायरल होते ही देशभर से पर्यटकों का पहाड़ों पर जमावड़ा उमड़ने लगा हैं। शिमला और मनाली पर्यटकों से पूरी तरह पैक है। बर्फबारी थमने के बाद जैसे-जैसे सड़कें बहाल हो रही है, पर्यटक अब शिमला के नालदेहरा, कुफरी, महासू पीक, मनाली के सोलंगनाला और चंबा के डलहौजी तक पहुंचना लगे हैं।

इन जगह पर टूरिस्ट बर्फ में खेलने, डांस, स्नोमैन बनाने, हॉर्स व यॉक राइडिंग, स्केटिंग, स्नो स्कूटर, पैराग्लाइडिंग और रील्स रिकॉर्ड कर अपनी यात्रा को यादगार बना रहे हैं। दिनभर टूरिस्ट बर्फ में मस्ती कर रहे हैं। इस बीकेंड तक सड़क बहाली के बाद नारकंडा और अटल टनल तक टूरिस्ट पहुंच सकेंगे।