➤ सात जिलों के निचले इलाकों में सुबह 10 बजे तक घने कोहरे का यलो अलर्ट
➤ विजिबिलिटी 100 मीटर से नीचे गिरने की चेतावनी, वाहन चालकों को सतर्क रहने की सलाह
➤ 23 शहरों में तापमान 5 डिग्री से नीचे, 5 स्थानों पर पारा माइनस में
शिमला। हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों में आज घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, कांगड़ा, सोलन और सिरमौर जिलों के निचले क्षेत्रों में सुबह 10 बजे तक कोहरा छाए रहने की संभावना है। यह चेतावनी अगले चार दिन तक प्रभावी रहेगी।
कोहरे के चलते कई स्थानों पर विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम हो सकती है। ऐसे में वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। कोहरे के कारण मैदानी इलाकों में सुबह-शाम और रात के समय कड़ाके की सर्दी महसूस की जाएगी।
प्रदेश में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। पहले ही 23 शहरों का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे पहुंच चुका है, जबकि 5 शहरों में तापमान माइनस में दर्ज किया गया है। लाहौल-स्पीति के ताबो में तापमान माइनस -10.8 डिग्री, कुकुमसेरी में -7.1 डिग्री, नारकंडा में -2.0 डिग्री, रिकांगपिओ में -0.5 डिग्री और कल्पा में -3.4 डिग्री दर्ज किया गया।
इसके अलावा सुंदरनगर (1.3 डिग्री), सोलन (0.2), कुफरी (0.1) और सियोबाग (1.0) में तापमान जमाव बिंदु के आसपास पहुंच गया है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले छह दिन प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और कहीं भी बारिश या बर्फबारी का पूर्वानुमान नहीं है।



