Follow Us:

नए साल के स्वागत में हिमाचल तैयार, होटलों में खास प्रबंध, चुनी जाएंगी न्यू ईयर क्वीनस

|

New Year celebration in Himachal: हिमाचल प्रदेश में नए साल के जश्न की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। हाल ही में हुई बर्फबारी के चलते शिमला, मनाली, कसौली, चायल और डलहौजी जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर लाखों सैलानियों के उमड़ने की उम्मीद है। इन स्थानों के अधिकांश होटल पहले से ही बुक हो चुके हैं। आज शाम हिमाचल पर्यटन विकास निगम और निजी होटलों द्वारा विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इनमें न्यू ईयर पार्टी, डांस एंड डाइन और अन्य मनोरंजक प्रतियोगिताएं शामिल होंगी। कई स्‍थानों पर न्‍यू ईयर क्‍वींंस भी चुनी जाएंगी।

पर्यटन स्थलों पर भीड़ का आलम

शिमला आने वाली एचआरटीसी और पर्यटन निगम की सभी लग्जरी व सामान्य बसें पूरी तरह पैक होकर शिमला पहुंच रही हैं। साथ ही, हजारों की संख्या में टैक्सियां शिमला और मनाली जैसे स्थलों पर पर्यटकों को ला रही हैं। मनाली के मॉल रोड पर पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। धर्मशाला, मनाली और चायल पैलेस में न्यू ईयर क्वीन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जो जश्न का मुख्य आकर्षण होगी।

मंदिरों में दर्शन से होगा नववर्ष का आगाज

नए साल की शुरुआत को शुभ बनाने के लिए सैलानी प्रदेश के शक्तिपीठों में दर्शन करेंगे। श्री नयना देवी मंदिर के कपाट रात 2 बजे से खुल जाएंगे, जबकि चिंतपूर्णी मंदिर रात 12 बजे के बाद एक घंटे के लिए बंद रहेगा। बाबा बालक नाथ मंदिर, दियोटसिद्ध, दो दिन तक 24 घंटे खुला रहेगा। छोटे बच्चों (दूधमेह) के लिए रात में दूध की विशेष सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।

बर्फबारी से पर्यटन को बढ़ावा

फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि हाल की बर्फबारी के कारण हिमाचल में नए साल के जश्न का क्रेज काफी बढ़ गया है। होटलों में जश्न मनाने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं, और जनवरी के पहले सप्ताह तक प्रदेश में पर्यटकों की रौनक बनी रहेगी।