कोविड-19 के बढ़ते मामलों को क़ाबू करने के लिए प्रदेश सरकार ने कमर कस ली है। तीसरी लहर को नियंत्रण में रखने के लिए प्रदेश सरकार 10 अगस्त तक कोरोना संक्रमण की स्थिति पर नज़र रखेगी। राज्य में बहार से आने वाले उन्हीं लोगों को प्रवेश मिल पाएगा जिनका सम्पूर्ण टीकाकरण हो गया है या फिर जिनके पास RTPCR की नेगेटिव रिपोर्ट है। टीकाकरण का सर्टिफिकेट भी लाना जरूरी होगा।
इसके अलावा भीड़ को क़ाबू करने के लिए फिर से प्रतिबंधों को लगाया जा सकता है। यानी पहले की तरह सार्वजनिक कार्यक्रमों में लोगों की संख्या को सीमित करने और भीड़-भाड़ वाले इलाकों को लेकर नए सिरे से आदेश जारी किए जा सकते हैं।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि लगातार बढ़ रहे कोरोना मामले चिंता का विषय और हमें सजग होने की ज़रुरत है जिसके चलते अब सख्त निर्णय भी लेने पड़ सकते हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि राज्य में पहले की तरह कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
प्रदेश में 1,414 एक्टिव केस हैं और रोजाना 100 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इसमें मंडी जिले में सबसे अधिक 318 और सिरमौर जिले में सबसे कम 12 मामले हैं। राज्य में कोरोना के कारण अब तक 3,505 लोग दम तोड़ चुके हैं।