Follow Us:

बिलासपुर: घुमारवीं में ई-टैक्सी ‘राइड-विद-प्राइड’ की शुरुआत

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल में के अधिकांश जिलों में ई-टैक्सी की तेजी से शुरुआत हो रही है। गुरुवार को बिलासपुर जिला के घुमारवीं से भी इलेक्ट्रिक टैक्सी का चलन शुरू हुआ। बीजेपी विधायक राजेंद्र गर्ग ने इसे हरी झंडी देकर रवाना किया।

विधायक ने कहा कि घुमारवीं में विशेषकर लोगों को तहसील परिसर एसडीएम कार्यालय से न्यायिक परिसर तक पैदल यात्रा करनी पड़ती थी, जिससे खासी परेशानी होती थी। इस टैक्सी के माध्यम से ये परेशानी दूर हो जाएगी और इसमें सफर करने के लिए प्रति व्यक्ति को 10 रुपये खर्च करने होंगे। टैक्सी हॉस्पिटल के पास भी रूकेगी, जिससे मरीजों या उनके साथ आए लोगों को भी इसका लाभ मिल सकेगा।

ग़ौरतलब है कि परिवहन निगम ने अंडर ये सुविधा पूर्व सरकार के दौरान शुरू की गई थी। प्रदेश में इसकी मांग और फायदे को देखते हुए जयराम सरकार ने भी इसे कंटिन्यू रखा और अब प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भी इसकी शुरुआत हो रही है।